PM मोदी की हवाई यात्राओं पर 5 साल में खर्च हुए 443.4 करोड़, 26 को वाराणसी में करेंगे नामांकन

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 02:10 PM (IST)

वाराणसी\नई दिल्ली: बीते 5 सालों के दौरान पीएम मोदी की विदेश यात्राओं पर कुल 443.4 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। हालांकि इस खर्च में मोदी की 5 अन्य विदेश यात्राओं का खर्च शामिल नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री की आधिकारिक एयरलाइन्स एयर इंडिया ने बीते 5 सालों के दौरान पीएम मोदी द्वारा की गई 44 विदेश यात्राओं का बिल पीएमओ भेजा है जिसमें खर्च का पूरा ब्यौरा दिया गया है।

मोदी की 44 विदेश यात्राओं पर खर्च की गई रकम पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की साल 2009-2014 तक की विदेश यात्राओं के खर्च की तुलना में कम है। मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल में 38 विदेश यात्राएं कीं जिन पर कुल 493.22 करोड़ रुपए खर्च हुए। वहीं मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। बताया जा रहा है कि 2014 की तर्ज पर ही इस बार भी मोदी नामांकन से पहले 25 अप्रैल को लंका से दशाश्वमेध घाट तक करीब 10 किलोमीटर लंबा रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static