राहलु गांधी की बढ़ी मुश्किलें, आगरा में परिवाद दाखिल

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 10:30 AM (IST)

आगराः कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र घोषित करने के बाद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कानपुर के बाद अब आगरा में भी वकीलों ने राहुल गांधी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। 

उन्होंने अपने प्रार्थनापत्र में राहुल गांधी से 124A लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह धारा हटाने की घोषणा करके क्या राहुल गांधी आतंकवादियों को देश में बसाना चाह रहे हैं। कानून सबके लिए बराबर होता है और हर हाल में उन्हें सजा के लिए जेल जाना होगा।

न्यायालय ने इस पर सुनवाई करते हुए कोतवाली से 16 अप्रैल तक आख्या मांगी है। अधिवक्ताओं का कहना है कि उन्हें न्यायालय पर भरोसा है और हर कीमत पर राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज होगा। बता दें कि कांग्रेस के घोषणापत्र में 124A धारा हटाने की बात कहने के बाद कई जगह उनका विरोध हो रहा है। इसी विरोध के चलते शहर के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सर्वजीत सिंह की कोर्ट में 156/3 में परिवाद दाखिल किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static