कभी न दें इन लोगों का साथ वरना...

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 12:30 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
चाणक्य ने अपने नीति सूत्र में ऐसी बहुत सी बातों के बारे में बताया है जोकि हर व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसा माना जाता है कि कि अगर कोई व्यक्ति चाणक्य द्वारा बताई गी नीतियों को अपनाता है तो उसका जीवन सफल हो सकता है और साथ ही जीवन में आने वाली हर परेशानी का हल वह निकाल सकता है। आचार्य ने नीति में बताया है कि अगर व्यक्ति को किसी भी अंजान व्यक्ति पर जरा सा भी शक हो तो उससे दूर रहना चाहिए क्योंकि कई बार दोस्त भी किसी शत्रु से कम नहीं होते हैं। तो ऐसे में किसी भी शत्रु पर भरोसा करना तो दूर उसे किसी भी काम में अपने साथ नहीं रखना चाहिए।
PunjabKesari, kundli tv
श्लोकः
अर्थसिद्धौ वैरिणं न विश्वसेत्। 

अर्थ : किसी लक्ष्य की सिद्धि में कभी शत्रु का साथ न करें। 
PunjabKesari, kundli tv
भावार्थ : यदि राजा को किसी लक्ष्य की सिद्धि के लिए कोई कार्य करना है तो उसमें अपने शत्रु पर उसे कभी विश्वास नहीं करना चाहिए। वह कभी भी धोखा दे सकता है और हानि पहुंचा सकता है।
नवरात्रि का दूसरा दिन : सिर्फ 1 मिनट में करें ये उपाय और पाएं Competitive exam में Success


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News