भारत में लॉन्च हुई सुजुकी इंट्रूडर 150, कीमत 1 लाख 8 हजार रुपए

4/7/2019 10:26:44 AM

बिजनेस डेस्कः जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ने इंट्रूडर 150 क्रूजर 2019 मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दिया है। नए सुजुकी इंट्रूडर 2019 की कीमत 1,08,162 रुपये (एक्स शोरूम) राखी गयी है। सुजुकी इंट्रूडर 150 के नए मॉडल में कुछ बदलाव किये गए है जो इसे पिछले क्रूजर मोटरसाइकिल से अलग बनाते है। सुजुकी ने इस बाइक को एक नए रंग मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर में उपलब्ध करा रही है।

फीचर्स
नए सुजुकी इंट्रूडर 150 में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स तथा रियर पर मोनोशॉक लगाए गए है। ब्रेक के लिए इस बाइक में फ्रंट में 266mm का डिस्क व रियर में 220mm का डिस्क ब्रेक लगाया गया है , जिसे और बेहतर करने के लिए ABS फीचर दिया गया है। इसके साथ हु सुजुकी इंट्रूडर में 17 इंच के अलॉय व्हील का उपयोग किया गया है। नए इंट्रूडर 150 के लांच के अवसर पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट देवाशीष हांडा ने कहा कि "हम इस नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत नए इंट्रूडर का लॉन्च करके खुश है, जो कि ग्राहकों को एक आरामदायक राइड के लिए लुभाएगी।" नए इंट्रूडर 150 के लांच के अवसर पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट देवाशीष हांडा ने कहा कि "हम इस नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत नए इंट्रूडर का लॉन्च करके खुश है, जो कि ग्राहकों को एक आरामदायक राइड के लिए लुभाएगी।"

सुजुकी ने ग्राहकों को आरामदायक राइड प्रदान करने के लिए अपडेटेड गियर शिफ्ट पैटर्न व बेहतर ब्रेक पैडल बाइक लगाया है। कंपनी ने यह दावा किया है कि इससे राइडिंग कंफर्ट बेहतर होगी तथा पिछले मॉडल के मुकाबले नई बाइक एर्गोनॉमिकली बेहतर होगा। सुजुकी ने इंट्रूडर 150 में पीछे बैठने वाले के लिए एक बैकरेस्ट भी लगाया है। इसके आलावा बाइक में और कोई बदलाव नहीं किये गए है। नई बाइक में 154.9cc सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है। हालाँकि सुजुकी ने इंट्रूडर 150 में इस इंजन को अलग ट्यून पर सेट किया है जो 8000 आरपीएम पर 14.6 बीएचपी का पॉवर व 6000 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। नई सुजुकी इंट्रूडर 150 में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। साथ ही इस बाइक में 44 किमी/लीटर माइलेज का दावा किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static