सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज के नए रेट्स

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 09:57 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रविवार को राजधानी दिल्ली समेत देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई। इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार रविवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता हो गया। चारों महानगरों में पेट्रोल क्रमश: 72.85 रुपए, 78.42 रुपए, 74.87 रुपए और 75.61 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया, वहीं दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में डीजल 8 पैसे सस्ता होकर क्रमश: 66.11 रुपए प्रति लीटर, 69.19 रुपए और 67.85 रुपए प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 69.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।
PunjabKesari
पेट्रोल की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल 72.85 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं कोलकाता में इसकी कीमत में 75.00 प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 78.42 रुपए प्रति लीटर वहीं चेन्नई में पेट्रोल के भाव 75.61 रुपए प्रति लीटर हो गए है।
PunjabKesari
पेट्रोल-डीजल की कीमत

शहर पेट्रोल के दाम डीजल के दाम
दिल्ली 72.85 रुपए 66.11 रुपए
मुंबई 78.42  रुपए 69.19 रुपए
कोलकाता 75.00 रुपए 67.96 रुपए
चेन्नई 75.61 रुपए 69.89 रुपए

डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली में डीजल 66.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है वहीं कोलकाता में 67.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में डीजल की कीमत 69.19 रुपए वहीं  चेन्नई में भी डीजल 69.89 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।

PunjabKesari

पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम
आज पंजाब के जालंधर की बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 72.89 हो गए। वहीं लुधियाना में पेट्रोल 73.21 रुपए, अमृतसर 73.00 रुपए, पटियाला में 72.98 रूपए और चंडीगढ़ में 68.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

जालंधर 72.89 रुपए 65.19 रुपए
लुधियाना 73.21 रुपए 65.47 रुपए
अमृतसर 73.00 रुपए 65.29 रुपए
पटियाला 72.98 रुपए 65.26 रुपए
चंडीगढ़ 68.84 रुपए 62.94 रुपए

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News