आपका राशिफल- 6 अप्रैल, 2019

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 08:33 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


आज शनिवार तारिख 6 अप्रैल, 2019 चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है और नवसंवत्सर 2076,  जिसका नाम परिधावी है वे प्रारंभ हो रहा है। इसके राजा शनि और मंत्री होंगे उनके पिता सूर्यदेव। चाहे सूर्य एवं शनि पिता-पुत्र हैं, परन्तु आपस में शत्रु भाव होने से राजाओं में विग्रह, प्रजा में बेचैनी, कष्ट, भय, आगजनी एवं पारस्परिक विरोधाभास रहेगा एवं जन-धन की हानि का भय बना रहेगा। घर में रंगोली बनाकर नववर्ष का स्वागत करें। चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ पूजन, हवन आदि से शुरू कर उपवास एवं व्रत करें। मां नवदुर्गा आपके घर की रक्षा करेंगी। चंद्र मीन राशि में रहेंगे व रेवती नक्षत्र रहेगा। धार्मिक कार्यों के लिये शुभ माना जाने वाला राज योग 8:44 से शुरु होकर पूरा दिन रहने वाला है। वैधृति योग 9:47 तक रहेगा। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें

PunjabKesariभाग्यांक- 4

शुभ रंग- नीला

PunjabKesariशुभ दिशा- नैऋत्य  

राहुकाल- 09:17 ए.एम. से 10:50 ए.एम. तक

PunjabKesariअभिजीत मुहूर्त- 11:59 ए.एम. से 12:49 पी.एम तक

PunjabKesariबर्थ डे का खास उपाय: शैलपुत्री पर चढ़े अक्षत नीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें। ऐसा करने से बिज़नेस में सफलता मिलेगी।

PunjabKesariमैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: देवी शैलपुत्री पर पर चढ़ा दूध किसी कन्या को दान करें।

PunjabKesariआज का ख़ास उपाय: देवी शैलपुत्री पर चढ़ा चांदी का चौकोर टुकड़ा सफ़ेद कपड़े में रखकर छुपा दें। ऐसा करने से घर बनाने में सफलता मिलेगी।

Chaitra Navratri 2019 : Periods के चलते कैसे करें मां की आराधना, जानें खास तरीका


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News