चैत्र नवरात्रि 2019ः व्रत के दौरान रखें ये सावधानियां

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 05:25 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार चैत्र नवरात्र 6 से 14 अप्रैल तक होंगे और इसके साथ ही इस बार बहुत ही शुभ योग भी बन रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार नवरात्र में कार्यसिद्धि, अर्थसिद्धि, पद-प्रतिष्ठा के लिए देवी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान कराए जाएंगे। कहा जा रहा है कि जो भी इस बार नवरात्रों में व्रत करेंगे, उन पर माता रानी की विशेष कृपा रहेगी। पुराणों के अनुसार चैत्र नवरात्रि से पहले मां दुर्गा अवतरित हुई थीं। ब्रह्म पुराण के अनुसार, देवी ने ब्रह्माजी को सृष्टि निर्माण करने के लिए कहा। चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य रूप में अवतार लिया था। श्रीराम का जन्म भी चैत्र नवरात्र में ही हुआ था। तो आइए जानते हैं नवरात्र में क्या काम नहीं करना चाहिए।  
PunjabKesari
9 दिन होती है अलग-अलग देवियों की उपासना-
मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। 

अगर ज्योतिष की मानें तो चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है क्योंक‌ि इसके दौरान सूर्य का राश‌ि परिवर्तन होता है। कहा जाता है कि नवरात्र में देवी और नवग्रहों की पूजा से पूरे साल ग्रहों की स्थ‌ित‌ि अनुकूल रहती है। ऐसा माना गया है कि चैत्र नवरात्र के दिनों में मां स्‍वयं धरती पर आती हैं, इसल‌िए मां की पूजा से इच्छ‌ित फल की प्राप्त‌ि ‌होती है। व्रत रखने वाले रखें ये सावधानियां-
PunjabKesari
माता की प्रतिमा के सामने रोज़ लाल रंग के फूल चढ़ाने चाहिए। 

ऐसा माना जाता है कि नवरात्र के पूरे 9 दिन न तो बाल कटवाने चाहिए और न ही दाढ़ी मूंछ बनवानी चाहिए।

नवरात्रि में भोजन में नॉन वेज, प्याज, लहसुन नहीं खाना चाहिए और न ही घर पर इस्तेमाल करना चाहिए।
PunjabKesari
ऐसा माना जाता है कि नौ दिन तक नींबू को नहीं काटना चाहिए, यह बेहद अशुभ माना जाता है।

नवरात्र के पूरे 9 दिनों तक काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
PunjabKesari
नवरात्रि पर चमड़े से बनी हुए चीजें न पहनें। 
नवरात्र के पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री का पूजन, जीवन भर रहेंगे खुश (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News