वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में पूजा करके प्रियंका की बढ़ी मुश्किलें, वकील ने किया केस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 11:38 AM (IST)

वाराणसीः मार्च महीने में उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में पूजा करके कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। दरअसल, वाराणसी में एक वकील ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।
PunjabKesariगौरतलब है कि, प्रियंका गांधी ने 20 मार्च को वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में पूजा की थी। उसी को लेकर वकील कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने 27 मार्च को सीजेएम कोर्ट में प्रियंका के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए याचिका दी थी। याचिका में त्रिपाठी ने कहा कि प्रियंका ईसाई धर्म में विश्वास रखती हैं। फिर भी उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। ईसाई होने के कारण प्रियंका को हिंदू धर्म नहीं मानना चाहिए। 

PunjabKesariसाथ ही वकील ने कहा कि मंदिर के पुजारी के खिलाफ भी केस दर्ज हो, क्योंकि उन्होंने पूजा के दौरान प्रियंका की मदद की थी और मंत्रोच्चार किया था। फिलहाल कोर्ट ने प्रियंका पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। 12 अप्रैल को मामले पर सुनवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static