UP के इस गांव ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2019 - 04:21 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव के निवासियों ने सोलानी नदी पर पुल के निर्माण की मांग पर ध्यान ना दिए जाने पर 2019 के लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने की धमकी दी है।

योगेंद्र नगर गांव में पंचायत की बैठक में यह फैसला लिया गया। गांव में रहने वाले प्रताप सिंह ने बताया कि चूंकि गांव नदी के समीप स्थित है इसलिए निवासियों को आर-पार जाने में काफी दिक्कतें आती हैं। उन्होंने बताया कि मानसून के दौरान ये दिक्कतें बढ़ जाती हैं।

उल्लेखनीय है कि, 2019 के लोकसभा चुनावों की 543 सीटों पर चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। इसके बाद 23 मई को नतीजे आएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static