SAST : भारत ने मलेशिया से एशियाड की हार का बदला चुकाया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 08:36 PM (IST)

इपोह : भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 4-2 से हराकर एशियाड की हार का बदला चुकाया और सुलतान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत ने अपने पहले मुकाबले में एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता जापान को 2-0 से हराया था और अब उसने एशियाई खेलों के रजत विजेता मलेशिया को हरा दिया। भारत ने दो मैचों के बीच दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रा खेला था। 
भारत की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और वह अंक तालिका में सात अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की टीम भारत ने 13वीं रैंकिंग के मलेशिया के खिलाफ तीसरे क्वार्टर तक 3-1 की बढ़त बना ली थी। भारत की जीत में सुमित ने 17वें, सुमित कुमार ने 27वें, वरुण कुमार ने 36वें और मनदीप सिंह ने 58वें मिनट में गोल किये। मलेशिया की तरफ से कप्तान रेजी रहीम ने 21वें और फरहान अशारी ने 57वें मिनट में गोल किए। दिन के अन्य मैचों में कनाडा ने जापान को 2-1 से और कोरिया ने पोलैंड को 3-2 से हराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News