भारत ने अजलन शाह के शुरूआती मैच में जापान को 2-0 से हराया

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 04:16 PM (IST)

इपोह (मलेशिया): भारत ने शनिवार को यहां एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी जापान को 2-0 से हराकर सुल्तान अजलन शाह कप हाॅकी टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू किया। वरूण कुमार ने 24वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर भारत को बढ़त दिलाई।

PunjabKesari
इसके बाद सिमरनजीत सिंह ने 55वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह के शानदार पास से डाइविंग मैदानी गोल दागा। इससे पांच बार की चैम्पियन टीम पूरे तीन अंक जुटाने में सफल रही। भारतीय टीम अपने अगले लीग मैच में रविवार को कोरिया से भिड़ेगी जिसके बाद उसका सामना मलेशिया (26 मार्च), कनाडा (27 मार्च) और पोलैंड (29 मार्च) से होगा। राउंड रोबिन लीग चरण से दो शीर्ष टीमें 30 मार्च को होने वाले फाइनल में खेलेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News