नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे टिकट की दावेदारी से बाहर, फेसबुक पर की पोस्ट

3/23/2019 12:51:40 PM

भोपाल: बीजेपी में टिकट की दावेदारी से नाम वापस लेने की सूची में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव का नाम भी शामिल हो गया है। नेता पुत्रों की टिकट होड़ से वे खुद ही पीछे हट गए हैं। उन्होंने चुनाव न लड़ने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नाम फेसबुक पर एक पोस्ट की है। इससे पहले शुक्रवार को बाबू लाल गौर ने चुनाव न लड़ने की बात कही थी।

PunjabKesari

दरअसल, बीजेपी में लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही नेताओं द्वारा अपने बेटा-बेटी को टिकट दिलाने की मांग चल रही है। जिसके बाद से ही परिवारवाद का मुद्दा गरमा गया था और बीजेपी पर परिवार वाद के आरोप भी लग रहे हैं। भाजपा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव लंबे समय से अपने पुत्र अभिषेक भार्गव के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। क्योंकि भार्गव मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं, ऐसे में उनके बेटे को टिकट मिलना भी मुश्किल था। हालांकि इस दौरान अभिषेक ने कहा था कि अगर परिवारवाद का कलंक लगेगा तो वे अपना नाम वापस ले ले लेंगे। जिसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद की दावेदारी वापस लेते हुए किसी अन्य को चुनाव लड़ाने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News