Bedroom Tips: पार्टनर की आपसी लड़ाई की वजह बनते हैं ये 5 वास्तुदोष

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 01:23 PM (IST)

बेडरूम घर का बहुत ही खास हिस्सा होता है। ये घर का वो हिस्सा है, जहां पर बाहर की सारी थकान को भूलकर हम रिलेक्स फील करते हैं। हमारी जिंदगी का ज्यादातर वक्त बेडरूम में ही गुजरता है, क्योंकि यहीं हम सोते और आराम करते हैं। अच्छे रिलेशन के लिए बेडरूम काफी खास होता है लेकिन अगर आपका रिलेशन काफी वक्त से खराब चल रहा है और पति के साथ छोटी-छोटी बातों पर अनबन होती रहती है तो इसकी वजह बेडरूम का वास्तु दोष हो सकता है। अगर आप इन वास्तु नियमों को फॉलो करती हैं तो आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भर जाएगा। आइए जानते हैं कौन से है वे वास्तु टिप्स-

 

फर्नीचर का आकार

बेडरूम में फर्नीचर धनुषाकार, अर्धचंद्राकार या वृत्ताकार नहीं होना चाहिए। इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रहता है।

 

खिड़की जरूर बनाएं

बेडरूम में खिड़की जरूर होनी चाहिए। सुबह की किरणें बेडरूम में आने से हेल्थ अच्छी रहती है। बेडरूम में पैर दरवाजे की ओर करके न सोएं।

 

पलंग के सामने आईना ना रखें

पलंग के सामने आईना नहीं होना चाहिए। अगर पलंग के सामने आईना होगा तो आप हमेशा परेशानी महसूस करेंगे और दिल में घबराहट और अशांति बनी रहेगी।

PunjabKesari

 

पलंग पर सीधी लाइट ना पड़े 

बेडरूम में लाईट ऐसी हो कि पलंग पर सीधा प्रकाश न पड़े। प्रकार हमेशा पीछे या बाईं ओर से आना चाहिए।

 

पलंग और दरवाजे में रखें दूरी

पलंग बेडरूम के दरवाजे के एकदम नजदीक नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होगा तो मन में अशांति व व्याकुलता बनी रहेगी।

 

ड्रेसिंग टेबल को खिड़की के सामने ना रखें

बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल कभी भी खिड़की के सामने न रखें, क्योंकि खिड़की से आने वाली लाइट रिफलेक्ट होने से आपको परेशानी होगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static