मैट्रिक के कला विषय के प्रश्न पत्र ने उलझाए परीक्षार्थी

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 12:15 PM (IST)

धर्मशाला : मैट्रिक के कला विषय के प्रश्न पत्र ने परीक्षार्थियों को उलझा दिया। बुधवार को कला विषय का पेपर था। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कला विषय के प्रश्न नम्बर 7 स्केल ड्राइंग टॉवल स्टैंड में साइड का माप गलत होने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सी. एंड वी. अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि साइड का माप 80 सी.एम. दिया गया है, जबकि इसका माप 60 सी.एम. होना चाहिए था। बाकी प्रश्न पत्र में साइड का माप 60 सी.एम. के अनुसार दिया गया है, इससे बच्चों को साइड और प्लान बनाने में कठिनाई हुई।

गलत माप होने के कारण परीक्षार्थी स्केल की कागज बांट से पूरी स्केल का माप डगमगा गया। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी से मांग की है कि सभी परीक्षार्थियों को 12 अंक कृपांक के दिए जाएं। उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि इस विषय में जो भी त्रुटि पाई है, के बारे में लिखित में दें, उसी के बाद आगामी कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News