भारत ने स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में 85 गोल्ड समेत 368 मेडल जीते

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 09:56 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने संयुक्त अरब अमीरात के अबु धाबी में हुए स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए 85 स्वर्ण, 154 रजत और 129 कांस्य सहित कुल 368 पदक जीत लिए। भारत ने पावर लिफ्टिंगमें सबसे ज्यादा 20 स्वर्ण, 33 रजत और 43 कांस्य सहित कुल 96 पदक जीते। रोलर स्केटिंग में भारत ने 13 स्वर्ण, 20 रजत और 16 कांस्य सहित 49 पदक जीते।

साइकिलिंग में भारत ने 11 स्वर्ण, 14 रजत, 20 कांस्य सहित 45 पदक जीते। भारत ने यूनिफाइड हैंडबॉल में 10 स्वर्ण, तैराकी में नौ स्वर्ण, बैडमिंटन में आठ स्वर्ण, टेबल टेनिस में छह स्वर्ण और एथलेटिक्स में पांच स्वर्ण जीते। भारत को एथलेटिक्स में कुल 39 पदक और तैराकी में कुल 21 पदक जीते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News