शेयर बाजारः सेंसेक्स 38466 और निफ्टी 11,546 पर खुला

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 09:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 80.06 अकं  यानि 0.21%  प्रतिशत बढ़कर 38,466.81 पर और 25.50 अकं  यानि 0.22 प्रतिशत बढ़कर  11,546.55  पर खुला।  कल बाजार में होली का रंग नहीं जमा और  दिन भर ठंडा कारोबार ही देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी कल दिनभर बेहद छोटे दायरे में सिमटे रहे और क्लोजिंग भी कल के स्तर के करीब ही हुई थी। हालांकि बैंक निफ्टी 29800 के पार बंद हुआ है। बाजार में आज दिन भर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होता रहा। कच्चे तेल में मजबूती और रुपये में कमजोरी से बाजार पर दबाव देखने को मिला।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,165.72 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी कमजोरी के साथ 14824.47 के स्तर पर बंद हुआ था। तेल-गैस शेयरों में भी आज भारी कमजोरी देखने को मिली थी। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 2.26 फीसदी टूटकर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News