अच्छे ग्लोबल संकेत, अमेरिकी बाजार 1% चढ़कर बंद

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 08:54 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी ने भी 11600 का स्तर छू लिया है। अमेरिकी बाजारों में भी कल जोश दिखा। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार करीब 1 फीसदी चढ़कर हुए बंद हुए। उधर यूएस फेडरल रिजर्व ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। दरें 2.25 से 2.50 पर स्थिर रखी गई हैं। फेड ने इस साल दरों में बढ़ोतरी करने के भी संकेत नहीं दिए हैं।

गुरुवार को अमेरिकी बाजार करीब 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं। एप्पल, माइक्रॉन के शेयर में तेजी का बाजार पर असर दिखा है। ब्याज दरों पर फेड के आउटलुक से भी निवेशक खुश हैं। गुरुवार को फेड ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया। फेड ने 2019 में दरों में बढ़ोतरी नहीं करने के संकेत भी दिए हैं। पहले फेड ने 2019 में 2 बार दर बढ़ोतरी की बात कही थी। 10 साल की यूएस यील्ड घटने से भी यूएस बाजार चढ़े हैं। 10 साल की यूएस यील्ड 1 साल के निचले स्तरों पर है। उधर ब्रेंट क्रूड 4 महीने के शिखर के करीब बरकरार है।

अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 216.84 अंक यानि 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ 25962.51 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक 109.99 अंक यानि 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 7838.96 के स्तर पर बंद हुआ है जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 30.65 अंक यानि 1.09 फीसदी की मजबूती के साथ 2854.88 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजार मिलेजुले, एसजीएक्स निफ्टी सुस्त
ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजार सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी भी कमजोरी है। हालांकि अमेरिकी बाजारों में कल जोश दिखा। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार करीब 1 फीसदी चढ़कर हुए बंद हुए। उधर ब्रेंट क्रूड 4 महीने के शिखर के करीब बरकरार है।

जापान का बाजार निक्केई 47.42 अंक यानि 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 21561.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 10.50 अंक यानि 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 11581.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.10 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 6.99 अंक यानि 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 29078.55 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 2182.02 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 7.14 अंकों यानि 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10616.69 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.35 फीसदी गिरकर 3090.64 के स्तर पर नजर आ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News