इराकः टिगरिस नदी में नौका डूबी, महिलाओं व बच्चों समेत 100 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 04:09 AM (IST)

बगदादः इराक में मोसुल शहर के करीब टिगरिस नदी में नौका डूबने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई। नौका में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे जो कुर्द नववर्ष मना रहे थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। 
PunjabKesari
उत्तरी नाइनवेह प्रांत में नागरिक सुरक्षा के प्रमुख कर्नल हुसाम खलील ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार को हुई जब बड़ी संख्या में लोग नवरोज मनाने के लिए बाहर निकले थे। रिपोर्ट के अनुसार मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं जो तैर नहीं सकते थे। नवरोज कुर्द नववर्ष तथा वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। 
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल बद्र ने कहा कि खोज अभियान अब भी जारी है। खलील ने कहा तकनीकी समस्याओं की वजह से नौका पलटी। उन्होंने कहा कि नौका के डूबने के समय उसमें 200 लोग सवार थे। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News