ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 100 उम्मीदवारों की लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 11:56 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार रात को क्रमश: 100 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति के सचिव एवं केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने यह सूची जारी की। 

बीजू जनता दल छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले डॉ. दामोदर राउत को बालीकुडा इरासमा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। 147 सदस्यों वाली ओडिशा विधानसभा के लिए 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को शुरुआती चार चरणों में मतदान होना है। जबकि नतीजे 23 मई को आएंगे।
PunjabKesari
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में 20 मार्च को हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, अरुण जेतली, थावर चंद गहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल शामिल हुए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News