युद्ध संग्रहालय में पर्यटकों को जल्द होगा Aircraft का दीदार

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 03:17 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): युद्ध स्मारक धर्मशाला में आने वाले पर्यटकों को जल्द ही भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट एच.पी.टी.-32 को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा। जानकारी के अनुसार वायुसेना कानपुर की ओर से सैनिक कल्याण के उपनिदेशक कार्यालय को एच.पी.टी.-32 बुधवार को मिल गया है और इसे युद्ध संग्रहालय में स्थापित किया जाना शेष है। इसके लिए वायुसेना के अधिकारी बाकायदा अपनी टीम धर्मशाला भेजेंगे। बताया जा रहा है कि एच.पी.टी.-32 एयरक्राफ्ट की मांग सैनिक कल्याण के अधिकारियों ने युद्ध संग्रहालय धर्मशाला के लिए वायुसेना से उठाई थी और इस मांग को वायुसेना ने पूरा किया है। इसके साथ ही म्यूजियम में नेवी के कैरियर प्लेन को भी स्थापित किया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समय में 9 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से युद्ध संग्रहालय धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। वहीं वर्ष 2018 की शुरूआत में वायुसेना के एयर मार्शल ने भी अपने धर्मशाला दौरे के दौरान युद्ध संग्रहालय का निरीक्षण किया था और उस दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड अधिकारियों व पूर्व सैनिकों की हुई बैठक के दौरान वायुसेना से और भी उपकरणों की मांग को उठाए जाने के साथ इसे विकसित किए जाने के लिए सहयोग भी मांगा था। उधर, सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने बताया कि भारतीय वायुसेना से एयरक्राफ्ट की मांग की गई थी, जिस पर बुधवार को एच.पी.टी.-32 एयरक्राफ्ट धर्मशाला आ चुका है और जल्द ही तकनीकी टीम के आने के बाद इसे परिसर में बनाए गए स्टैंड में स्थापित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News