CBSE ने जारी की गाइड बुक , स्टूडेंट्स को मिलेगी करियर ऑप्शन चुनने में मदद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 02:21 PM (IST)

नई दिल्ली : 12वीं के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स यह सोचते कि अब वह आगे क्या करें, कौन से कोर्स , कॉलजे का चयन करें ताकि आगे चलकर उनके करियर में किसी तरह की कोई परेशानी  ना हो। लेकिन अब उनकी इस समस्या के समाधान के लिए सीबीएसई ने एक नया उपाय निकाला है। सीबीएसई ने स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार गाइडबुक जारी की है जिसमें देश की 900 यूनिवर्सिटीज और 41000 कॉलेजों की जानकारी दी गई है। इसमें इन कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में चलने वाले विभिन्न करियर कोर्सेसज की विस्तृत जानकारी दी गई है।  ये गाइडबुक स्टूडेंट्स को अब बोर्ड परीक्षा के बाद च्च शिक्षा के लिए अपने करियर के ऑप्शन का चुनाव करने में मदद करेंगी। सीबीएसई की ओर से इस बुक को नाम दिया गया है - +2 के बाद किए जाने वाले कोर्सों का सारांश। बोर्ड का कहना है कि इसके जरिए स्टूडेंट्स ऐसे कोर्सेज का चुनाव कर सकेंगे जो बाद में उनकी उच्च शिक्षा लेने में भी काम आएगा। 
PunjabKesari
सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल ने कहा कि इस गाइडबुक को लाने का मकसद यह है कि स्टूडेंट्स में आगे की पढ़ाई के लिए जिज्ञासा पैदा हो, वो संभावनाएं देखें और उससे आगे जाकर भी मौके हों तो वो भी देखें। सीबीएसई ने इस गाइडबुक में 113 परंपरागत विषयों, लोकप्रिय और नई विधा के कोर्सों की जानकारियां दी है। इसमें रोबॉटिक्स, पत्रकारिता, सिविल इंजीनियरिंग, टूरिज्म, खेल, न्यूट्रीशन, मॉन्टेसरी स्कूलों में शिक्षण, लाइब्रेरी साइंस आदि शामिल हैं। हर कोर्स के बारे में जरूरी योग्यताएं और उससे जुड़े कॉलेज व यूनिवर्सिटीज की भी जानकारी दी गई है। करवाल ने कहा कि इस गाइडबुक से स्टूडेंट्स को यह भी फायदा होगा कि जब वो आगे हायर एजुकेशन के लिए जाएंगे तो उन्हें अपनी पसंद के संस्थान चुनने का भी मौका मिलेगा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News