सुबह उठकर व रात को सोने से पहले दांतों को साफ करना जरूरी : सिविल सर्जन

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 02:22 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): वर्ल्ड ओरल हैल्थ-डे के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को शहीद बाबू लाभ सिंह मैमोरियल नर्सिंग स्कूल, सिविल अस्पताल में सैमीनार आयोजित किया गया। सैमीनार के दौरान सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार बग्गा ने बताया कि विभाग द्वारा 20 से 26 मार्च तक ओरल हैल्थ सप्ताह मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दांतों की बीमारियों से बचाव सुबह उठकर व रात को सोने से पहले दांतों को ब्रश से साफ करना बहुत जरूरी है। डा. बग्गा ने कहा कि 3 महीने बाद ब्रश बदल लेना चाहिए व साल में 2 बार दंत चिकित्सक से दांतों की जांच अवश्य करवानी चाहिए। जिला दंत चिकित्सा अधिकारी डा. गुरिंद्र कौर ने कहा कि तम्बाकू उत्पादों का सेवन दांत खराब करने के साथ-साथ कैंसर का कारण भी बनता है। डैंटल सर्जन डा. चेतना मोहन व डा. अमरजीत सिंह रियाड़ ने भी उपस्थिति को सम्बोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News