इन्नोकिड्स के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली खेलते हुए दिया आपसी भाईचारे का संदेश

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 02:23 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): इन्नोसेंट हार्ट्स के ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारा, कैंट जंडियाला रोड व द रायल वर्ल्ड इंटरनैशनल स्कूल के इन्नोकिड्स में पढ़ रहे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने फूलों की होली खेलते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
PunjabKesari
इन्नोकिड्स इंचार्ज गुरमीत कौर, अल्का अरोड़ा, नीतिका कपूर व पूजा राणा की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में अधिकांश बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा में बड़े ही उत्साह के साथ फूलों की होली खेलते रहे। अध्यापिकाओं ने बच्चों को भक्त प्रह्लाद व होलिका की कहानी सुनाई तथा उन्हें समझाया कि सिंथैटिक रंगों व पानी का इस्तेमाल करने की बजाय आर्गैनिक गुलाल का तिलक लगाएं।
PunjabKesari
उधर, इन्नोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में ध्यान और आत्मसमक्ष विषय पर आयोजित सैमीनार में प्रिंसीपल डा. तीर्थ सिंह रिसोर्सपर्सन थे। सैमीनार के दौरान प्राचार्य डा. अरजिन्द्र सिंह ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक होली पर्व सभी नकारात्मक शक्तियों को मिटाने का सबसे अच्छा अवसर है। होलिका अलाव में हमें अपनी बुराइयों को जलाने का अवसर मिलता है, अंत में विद्यार्थियों व अध्यापकों ने फूलों एवं जैविक रंगों के साथ होली खेली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News