जान से मारने की धमकी देने वाली महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 12:44 PM (IST)

रोहतक: पुलिस ने हत्या के मामले में गवाही देने आई महिला को जान से मारने की धमकी देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला अपने पति की हत्या के मामले में गवाही देने आई थी। आरोपी महिला को आज गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में बन्द जेल कराया गया है। गौरतलब है कि दिनांक 19 मार्च को गांव गरनावठी निवासी सरिता अपने पति की हत्या के मामले में जिला अदालत में गवाही देने के लिए आई थी। हत्या के मामले में आरोपी महिला राजबाला ने अदालत परिसर में सरिता को केस में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत मिलते ही थाना आर्यनगर में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जांच के दौरान आरोपी महिला राजबाला पत्नी हंसराज निवासी गांव गरनावठी को बुधवार को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया है। 

बता दें कि 24 जून 2018 को गांव गरनावठी निवासी तसवीर पुत्र हंसराज ने अपने ही गांव के प्रोपर्टी डीलर श्रीऔम के उपर तेजदार हथियार से हमला किया था जिसमें श्रीऔम घायल अवस्था में हस्पताल में दाखिल हुआ था जिसकी बाद मे मौत हो गई थी। मृतक श्रीऔम की पत्नी सरिता के बयान के आधार पर तसवीर व उसके पिता हंसराज व माता राजबाला के खिलाफ थाना कलानौर में केस दर्ज किया गया था। यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static