इनोवा कार की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 11:43 AM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): भरवाईं रोड पर आदमवाल व चौहाल के बीच बीती देर रात 10 बजे के करीब अज्ञात इनोवा कार की चपेट में आने से पैदल चल रहे 45 वर्षीय मजदूर राम मिलन पुत्र गंगा राम, मूल निवासी सुल्तानपुर (यू.पी.) व हाल निवासी भवानी नगर व उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने थाना सदर पुलिस को सूचना दे दोनों ही घायलों को तत्काल ही एम्बुलैंस की सहायता से इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया जहां डॉक्टरों ने राम मिलन को पी.जी.आई. रैफर कर दिया। एम्बुलैंस की सहायता से पी.जी.आई. ले जाने के दौरान रास्ते में गढ़शंकर के पास राम मिलन की मौत हो गई।


ड्यूटी कर पैदल ही लौट रहा था घर
सिविल अस्पताल परिसर में मृतक राम मिलन के परिजनों ने बताया कि राम मिलन पिछले काफी समय से रोजाना ही ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने ही इलाके के एक रैहड़ी वाले के साथ पैदल ही घर लौटता था। मंगलवार देर रात 10 बजे के करीब रोजाना की तरह ही दोनों रैहड़ी के साथ ही घर लौट रहे थे कि पीछे से एक इनोवा कार ने दोनों को टक्कर मार गंभीर रुप से घायल कर मौके से फरार हो गया। थाना सदर में तैनात व इस मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस शव का पंचनामा कर बुधवार को पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले में परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू  कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News