300 गांव 3 अग्निशमन गाडिय़ों के भरोसे

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 11:29 AM (IST)

नारनौल(संतोष): जिला के गांव 300 तथा उनके लिए 3 अग्निशमन की गाडिय़ां आने वाले गर्मी के समय में कैसे बुझाएंगी आग। यह सवाल आम लोगों के खेतों व घरों में लगी आग को बुझाने के लिए क्या पर्याप्त व्यवस्था है।यही नहीं जिला मुख्यालय के कार्यालय में इस पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए केवल 25 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। 3 शिफ्टों में काम करने वाले कर्मचारी इस बात की गहरी ङ्क्षचता में हैं कि आग लगने पर पूरी व्यवस्था को किस तरीके से ठीक ढंग से किया जा सकता है। 

जिले के नांगल चौधरी, निजामपुर, अटेली तथा गोद-बलाहा आदि क्षेत्रों के लगभग 300 गांवों के अलावा नारनौल, अटेली व नांगल चौधरी जैसे शहरों वाले इस विशाल क्षेत्र में व्यवस्था अधूरी है। विभाग ने यहां के लिए 3 गाडिय़ों तथा कर्मचारियों की मांग 6 महीने पहले की थी लेकिन अभी तक सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है। इससे पहले स्थानीय कार्यालय में 6 गाडिय़ां थीं लेकिन 6 महीने पूर्व 3 गाडिय़ां कंडम हो चुकी हैं जो कि खराब स्थिति में कार्यालय के पास खड़ी हैं। इसके साथ ही लगभग 2 दर्जन कर्मचारियों की भी जरूरत है। अब देखना यह है कि सरकार यहां पर कब तथा कितनी गाडिय़ां व कितने कर्मचारी भेजती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static