नशा तस्कर के गोदाम से बरामद हुई नशीली गोलियों की खेप

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 11:27 AM (IST)

बठिंडा (विजय): कोतवाली पुलिस की ओर से 18 मार्च को एक हजार नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार किए गए एक नशा तस्कर, जिसकी पहचान जसविंदर सिंह वासी बठिंडा के तौर पर हुई है, ने रिमांड के दौरान अपने गोदाम के सम्बन्ध में पुलिस को बताया। आज एस.एस.पी. बठिंडा डा. नानक सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त तारीख को एक तस्कर को नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह नशीली गोलियों का कारोबार करता है।  परसराम नगर में उसका एक गोदाम है । इसके बाद पुलिस द्वारा गोदाम पर छापामारी की गई ।


कोरियर के जरिए मंगवाई जाती थी नशीली गोलियां : एस.एस.पी.
एस.एस.पी. डॉ. नानक सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि काफी समय से  वह कोरियर के जरिए नशे मंगवाता था । उन्होंने बताया कि कोरियर एजैंसी सहित कुछ लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। साथ ही में एस.एस.पी. ने बताया कि 2017 में भी आरोपी से नशीली गोलियां बरामद हुई थीं जिसके चलते कोतवाली पुलिस स्टेशन में आरोपी पर दो केस भी दर्ज हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News