सुंदरनगर में युवकों ने नहर में डूबते बैल की बचाई जान (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 10:56 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): होली के इस पावन पर्व पर युवकों ने एक बैल की जिंदगी बचा समाजसेवा में सहयोग किया है। बुधवार सुबह युवक मंडल को सूचना मिली कि घनोटु नहर में एक बैल गिर गया। जिसे मंडल के सदस्यों ने जान जोखिम में डाल कर उसे तुरंत ही नहर से निकाल दिया। वहीं उसके कुछ समय बाद ही एक और बैल नहर में गिर गया है।
PunjabKesari

उस पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा क्रांति युवक मंडल के प्रधान जितेश चंदेल नहर में कूद गए और अपने साथियों विनोद, विकी, चुनीलाल, विकास सैनी, नरेंद्र, दिनेश, पंकज और लोगों की मदद से बैल सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की है। गौर हो क्रांति युवक मंडल के सदस्यों ने इससे पहले भी इस तरह से रैस्क्यू कर नहर और झील से लोगों और मवेशियों को निकाला है। युवक मंडल के प्रधान जितेंद्र चंदेल ने कहा कि नहर और झील के कई किनारे सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक है, जिसके चलते इस तरह के घटनाएं बार बार सामने आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News