Video: किसान से मांगी थी रिश्वत, सिखाया ऐसा सबक की गंवानी पड़ी नौकरी

3/20/2019 4:41:50 PM

छतरपुर: जिले में पंचायत सचिव द्वारा किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। जहां उसे 4 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और पंचायत सचिव को रंगे हाथों धर लिया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, कदारी गांव के पंचायत सचिव भरत वर्मा ने हितग्राही किसान जगत यादव से प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे खाते में डलवाने के एवज में 30 हजार रुपए की रिस्वत की मांग की थी। जिसपर उसने परेशान होकर सागर लोकायुक्त को शिकायत की। जहां लोकायुक्त ने रेकी कर मंगलवार उसे 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डीएसपी लोकायुक्त राजेश खेड़े ने संयुक्त टीम के साथ उक्त कार्रवाई की है। जहां सचिव भारत वर्मा को हिरासत में ले सिविल लाईन थाने लाया गया है जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News