होली मुबारक: प्यार बांटें नफरत नहीं, पीएम मोदी और CM कमलनाथ ने आपको शुभकामनाएं दी हैं

3/21/2019 9:56:25 AM

भोपाल: देशभर में आज रंगों के त्योहार होली बड़े उल्लास से मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग रंग खेलते और एक-दूसरे को गुलाल लगाते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने होली की शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने कहा है कि होली के शुभ अवसर पर भारत और विदेश में रह रहे सभी देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं। रंगों का त्योहार होली वसंत और समाज में सौहार्द का उत्सव होता है। मेरी कामना है कि यह उत्सव सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लाने वाला हो।

PunjabKesari

पीएम मोदीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास का यह त्योहार हमारी एकता और सद्भावना के रंग को और प्रगाढ़ करे।'

PunjabKesari

सीएम कमलनाथ ने बधाई देते हुए लिखा ‘मेरे अपने छिंदवाड़ा जिला एवं संपूर्ण प्रदेश वासियों को रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनायें, आइये इस वर्ष हम फिर से प्रण ले की हरे भरे वृक्षों का संरक्षण करेंगे और सामजिक बुराइयों का दहन कर समाज को एकता, अखंडता व भाईचारे का सन्देश देंगे’

PunjabKesari

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा ‘होलिका दहन पर प्रार्थना कि इसकी पावन अग्नि में क्लेश, ईर्ष्या, द्वेष, भ्रष्टाचार, अस्वच्छता, कुरीतियां और समाज में व्याप्त बुराइयां जलकर स्वाहा हों। सबके हृदयों में प्रेम, उल्लास, उत्साह, आनंद के नव पुष्प पल्लवित हों।’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News