भाजपा में मनभेद नहीं, मतभेद जरूर : खट्टर

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 09:31 AM (IST)

सिरसा/कैथल (पंकेस/गौरव): मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहली बार सार्वजनिक मंच से भारतीय जनता पार्टी में छोटे-छोटे मतभेद को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सिरसा में होली मिलन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में मनभेद तो नहीं है, मतभेद जरूर हैं। मंच पर बैठे नेताओं की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मैं जानता हूं कि इनमें भी कुछ मतभेद हैं। ऐसे छोटे-छोटे मतभेद हैं जिन्हें आपस में ही दूर कर लें, अन्यथा कार्यकत्र्ताओं का आह्वान करता हूं कि वे नेताओं को मतभेद दूर करने पर मजबूर कर दें।’

वहीं, कैथल के अमृत फार्म में खट्टïर ने कहा कि पिछले 10 वर्ष के कांग्रेस शासनकाल में नौकरियों के नाम पर पर्ची व खर्ची चलती थी और बेटा बाप से कहता था कि किल्ले बेच दो तभी नौकरी मिलेगी। शिक्षित युवा बेरोजगार घूमते थे लेकिन अब भाजपा सरकार बनने के बाद केवल काबिलियत व पढ़े-लिखे नौजवानों को नौकरियां मिल रही हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में कांग्रेस नेता नरेश ढांडे, नई अनाज मंडी प्रधान कृष्ण मित्तल और इनैलो के पूर्व जिला शहरी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static