शराब के ठेकों के 41 सर्किलों की हुई नीलामी, महंगी होगी शराब

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 10:18 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): अमृतसर के मार्च अंत में शराब के ठेकों की होने वाली नीलामी में आज अमृतसर सर्कल के शहरी और ग्रामीण ठेकों के ड्रा निकाले गए l अमृतसर के बाईपास रोड के निकट होटल फैस्टर्न इरा में इसका आयोजन किया गया l जिसमें अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर आफ एक्साइज एंड टैक्सेशन हरेंद्रपाल सिंह और डिप्टी कमिश्नर टैक्सेशन अमृतसर टू राजपाल सिंह खैरा के नेतृत्व में बुधवार की सुबह 9:00 बजे ड्रा निकालने की शुरुआत लोकतांत्रिक तरीके से की गई l जिसमें आवेदनकर्ता और मीडिया के समक्ष पूरी पारदर्शिता का प्रमाण दिया गया, उनके साथ टीम में जिला आबकारी अधिकारी मेजर सुखजीत सिंह चौहान और हेमंत शर्मा भी उपस्थित थे l अमृतसर सर्किल के 32 शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के 9 कुल 41 सर्कल की नीलामी के समय हाल में उपस्थित वरिष्ठ लोगों ने इनके ड्रा निकाले l

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारियों सुखजीत सिंह चाहल और हेमंत शर्मा ने बताया कि इस बार 5667 आवेदनकर्ताओं ने 30 हजार रुपए प्रति पर्ची की फीस के मुताबिक पैसे जमा करवाए थे जिसमें सरकार को 19 करोड़ 30 लाख के करीब रुपए इकट्ठे हुए थे । जोकि पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग साडे 14 करोड अधिक है l उन्होंने बताया कि जिला भर के कुल 41 सर्कल मे ठेके  बांटे गए हैं l इस अवसर पर विशेष तौर पर अमृतसर के जिलाधीश शिवदुलार सिंह ढिल्लों, एडीशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर एडमिन पंजाब परनीत शेरगिल,एडीसी अमृतसर विशेष सारंगल, ए.ई.टी.सी मोबाइल विंग एच.एस बाजवा, अमृतसर सर्कल टू के ए.इ.टी.सी मैडम अमनदीप कौर पीसीएस ,जप सिमरन सिंह पीसीएस, जसपिंदर सिंह उपस्थित थे।

PunjabKesari

सूफी ग्रुप को मिले अधिक ठेके 
इस बार शराब के ठेकों में बाजी मारते हुए सूफी ग्रुप को सबसे अधिक ठेके मिले सूफी ग्रुप ने कुल 8 सर्कल पर अपना कब्जा जमाया l जिसमें उन्हें क्वींस रोड,रामबाग, बेरी गेट, गोल बाग, कोर्ट रोड, रंजीत एवेन्यू, रेलवे स्टेशन,100 फुटी रोड ठेके मिले l इसी प्रकार होशियारपुर वाइन को पुतलीघर, मजीठा रोड,कपूर नगर, महासिंह गेट, न्यू अमृतसर, रतन सिंह चौक l ढिल्लों ग्रुप को गंगा बिल्डिंग ,सुल्तानगंज गेट, हुसैनपुरा अल्फा जोन l स्क्वायर ग्रुप को वेरका, ऑपोजिट पोस्ट ऑफिस l मल्होत्रा ग्रुप को तरनतारन रोड मीरा कोट न्यू फोकल प्वाइंट इत्यादि ठेके मिले l

PunjabKesari

बड़ी ड्यूटी, महंगी होगी शराब
इस बार अमृतसर शहर के 32 सर्कल के ठेकों में सरकार की तरफ से 30 करोड़ पिछले वर्ष की अपेक्षा से अधिक वसूला जा रहा है जिसके कारण शराब की कीमतों में वृद्धि होगी l हालांकि आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कई कयास लगाए जा रहे हैं जिनमें तरनतारन इत्यादि क्षेत्रों में शराब के सस्ती होने की चर्चा है l लेकिन अमृतसर की तस्वीर बता रही है कि इस बार शराब आगे से कहीं अधिक महंगी होगी lक्योंकि जिस प्रकार शराब के ठेकेदारों के सिंडीकेट ने पिछले वर्ष "चमड़ी के सिक्के" चलाए ! वैसा ही इस बार भी प्रतीत हो रहा है l वहीं शराब के ठेकेदारों ने सिंडीकेट का जमकर प्रयोग किया और मनमाने रेटों से शराब बेची l 

PunjabKesari

उधर अमृतसर के मोबाइल विंग और एक्साइज विभाग की टीमों ने जिस प्रकार से बाहर से आने वाली शराब को सख्त हाथों से रोका उससे तस्करी की शराब ना आने के कारण भी शराब के ठेकेदार इसका भरपूर लाभ उठाते हुए सही रेटो पर शराब बेच गए l इसमें तरनतारन इत्यादि क्षेत्रों में तस्करी पर न रोक लगाने के कारण ठेकेदारों को भारी नुकसान भी हुआ है l हालांकि अमृतसर टू पठानकोट गुरदासपुर क्षेत्रों में भी ए.ई.टी.सी प्रमोद सिंह परमार ने शराब तस्करों पर भारी गाज गिराते हुए इनके कई चोर रास्तों को तोड़ दिया था l जिसका अमृतसर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ठेकेदारों को भी भारी लाभ पहुंचा l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News