गोकशी के लिए गायों बैलों को ले जा रहे तीन तस्करों को गौभक्तों ने दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 09:53 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): प्रदेश सरकार और गौभक्तों द्वारा गौकशी पर लगाम लगाने की लाख कोशिशों के बावजूद भी गौतस्कर पशुओं की तस्करी कर रहे हैं। इस बात का खुलासा आज उस समय हुआ जब गौभक्तों ने ट्रक में भर कर पानीपत के रास्ते यूपी की तरफ ले जाए जा रहे दो दर्जन बैलों व गायों को मुक्त करवाया।

PunjabKesari, panipat

घटना को लेकर गौभक्तों और आम लोगों में गुस्सा इस कदर व्याप्त था कि पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो कोई अनहोनी होने की भी आशंका थी। पुलिस ने तीन गोतस्करों और ट्रक को काबू कर गोवंश को शहर की गौशाला में भिजवा कर आगामी कार्यवाही शुरू की।

PunjabKesari, panipat

गौकशी के लिए पशुओं को उत्तर प्रदेश ले जाने के लिए गौतस्करों को पानीपत का रास्ता काफी रास आता है। यही कारण है कि पानीपत से हरिद्वार रोड के रास्ते गौतस्कर बड़ी संख्या में पशुओं को वाहनों में लाद कर ले जाते हैं। गौतस्कर आज सुबह भी एक ट्रक में करीब दो दर्जन से अधिक बैलों को वध के लिए यूपी ले जा रहे थे। हरियाणा के अवैध नंबर के एक ट्रक में इन बैलों और गायों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static