सरदार सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ओसीए की स्थायी समितियों में बनाई जगह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 09:22 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व हाकी कप्तान सरदार सिंह के अलावा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कुल 13 सदस्यों को इस महीने के शुरू में बैंकाक में हुई 38वीं आम सभा में एशियाई ओलंपिक समिति (ओसीए) की विभिन्न स्थायी समितियों में चुना गया। सरदार एथलीट स्थाई समिति में चुने गये जबकि आईओए महासचिव राजीव मेहता को संस्कृति स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया।

हाकी इंडिया महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद मीडिया स्थायी समिति में होंगे जबकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला और ललित भनोट को खेल एवं पर्यावरण और खेल स्थायी समिति में चुना गया। ओसीए की आम सभा दो और 3 मार्च को बैंकाक में हुई। सभी सदस्यों को 2019 से 2023 तक चार साल के लिए नामांकित किया गया है। 

ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने बयान में कहा कि ओसीए संविधान और ओसीए आम सभा द्वारा मिले अधिकार के अनुसार मैंने ओसीए स्थायी समितियों के सदस्यों को नामांकित किया है।

ओसीए स्थायी समितियों में आईओए सदस्यों की सूची
सरदार सिंह, राजीव मेहता, के राजिंद्रन, प्रेम चंद वर्मा, डीके सिंह, मोहम्मद मुश्ताक अहमद, राकेश शर्मा, आदिले सुमरीवाला, ललित भनोट, आनंदेश्वर पांडे, सुनैना कुमारी, एन रामचंद्रन और ओंकार सिंह।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News