जैक कैलिस ने खोला राज, आखिर क्यों विराट कोहली हैं महान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 08:48 PM (IST)

कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के आल राऊंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) को लगता है कि केवल विराट कोहली (Virat Kohli) ही इसका जवाब दे सकते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकार्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं, लेकिन चीजों को सरल रखने की काबिलियत भाारतीय कप्तान की सबसे बड़ी खूबी है। कोहली ने 30 साल की उम्र में 66 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिए हैं और कईयों का मानना है कि वह तेंदुलकर के सभी बल्लेबाजी रिकार्ड को तोडऩे के प्रबल दावेदार हैं।

विराट कोहली तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ सकते हैं

खेल के महान आल राउंडर में से एक कैलिस ने कहा- मेरा मानना है कि कोहली जहां तक आगे बढऩा चाहे, वहां तक जा सकता है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। उसके अंदर बेहतर करने की भूख है। वह कड़ी मेहनत करता है। इतने वर्षों में उसने यह साबित किया है। उसके बारे में सबसे अहम चीज यही है कि वह चीजों को सरल रखता है। लोग उसकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं। तो क्या कोहली तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ सकते हैं तो कैलिस ने कहा कि केवल कोहली ही इसका जवाब दे सकता है। अगर वह फिट रहता है और आगे बढऩे का इच्छुक है तो कुछ भी उसकी पहुंच से दूर नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News