पाकिस्तान के कारण भारत ने गंवाई जूनियर डेविस कप और फेड कप की मेजबानी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 08:39 PM (IST)

जालन्धर : बालाकोट हवाई हमले के बाद पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने के कारण भारत ने जूनियर डेविस कप और फेड कप टेनिस टूर्नमेंटों की मेजबानी गंवा दी है। दरअसल अंडर-16 डेविस कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान समेत 16 टीमों ने भारत आना था। जूनियर डेविस कप 8 से 13 अप्रैल तक डीएलटीए परिसर में होना था, जबकि फेड कप मैच 15 से 20 अप्रैल तक होने थे। लेकिन एयर स्पेस बंद होने से खिलाडिय़ों को यहां पहुंचने की दिक्कत हो रही थी। इसलिए इसे अन्यत्र कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का एयर स्पेस उस समय बंद था और भारत में हवाई अड्डे भी हाई अलर्ट पर थे। किसी को पता नहीं था कि ये हालात कब तक रहेंगे लिहाजा टूर्नमेंटों को अन्यत्र कराने का फैसला लिया गया। अब खबर है कि दोनों टूर्नामेंट बैंकॉक में करवाए जाने की तैयारी चल रही है। क्योंकि भारत का वायु क्षेत्र बंद होने से उड़ानें घूमकर आ रही थी। इससे किराया और यात्रा का समय भी बढ़ रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News