मजदूर ने आर्थिक तंगी के चलते फंदा लगाकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 08:24 PM (IST)

सुनाम(बांसल): स्थानीय गांव कणकवाल भंगूआ में एक मजदूर द्वारा अपनी आर्थिक तंगी के चलते गल फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

जानकारी देते हुए बहुजन समाज पार्टी के हल्का इंचार्ज रण सिंह महिला ने बताया कि कुलवीर सिंह पुत्र निहाल सिंह आयु लगभग 30 वर्ष जोकि मजदूरी का कार्य करता था, अपने पीछे दो लड़कियां 5 और 7 वर्ष छोड़ गया है। गरीब परिवार से सबंध रखता था। इसकी घरेलू हालत ज्यादा दयनीय थी। तकरीबन एक महीना पहले उसके एक वर्ष के बेटे की आर्थिक तंगी के चलते मौत हो गई क्योंकि वह उसका ईलाज घर में चल रही तंगी के कारण समय सिर नहीं करवा सका। 

उस पर तकरीबन 80-90 हजार का कर्जा था जिसके चलते उसने अपने ही घर में गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उन्होंने कहा कि जो यह घटनाएं हो रही है इनकी जिम्मेदार मौके की सरकारें है क्योंकि आज तक मजदूरों की आर्थिक तंगी को ठीक करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने कहा कि इस गरीब परिवार को बनता मुआवजा दिया जाए ताकि उसकी दो बेटियों की अच्छी परवरिश हो सके। गांव वालीया ने भी हुई इस मंदभागी घटना का दुख प्रगट किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News