नीरव मोदी की गिरफ्तारी पर बोले सुशील मोदी- देश का चौकीदार किसी को बख्शने वाला नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 06:25 PM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकाप्टर सौदे में दलाली खाने के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को दुबई से गिरफ्तार कर लाने के बाद भारतीय बैंकों का 13000 करोड़ लेकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी की लंदन में गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के विरुद्ध राजग सरकार के अभियान की बड़ी सफलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर यह साबित किया कि देश का चौकीदार किसी को बख्शने वाला नहीं है।

सुशील मोदी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को जिस दिन हम भारत के लोगों ने बाबा साहब अम्बेडकर और डा. राजेंद्र प्रसाद जैसे महान नेताओं के मार्गदर्शन में बना संविधान स्वीकार किया, उसी दिन तय हो गया कि देश में न राजतंत्र चलेगा, न वंशवाद। इस भावना के विपरीत आचरण कर नेहरू-गांधी परिवार ने इस महान लोकतंत्र को वंशवाद से मलिन करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस, राजद और जो अन्य वंशवादी पार्टियां हैं उन्हें चुनाव में सबक सिखाकर जनता वंशवाद और भ्रष्टाचार की होली जलाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static