चक्रवात ट्रेवर के कारण आस्ट्रेलिया में विद्युत आपूर्त्ति ठप्प

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 05:52 PM (IST)

मेलबर्नः आस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर तट पर आए भीषण ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण बंदरगाह बंद हो गए और विद्युत आपूर्त्ति ठप्प हो गई। चक्रवात के बुधवार को और मजबूत होने की आशंका है। चक्रवात ट्रेवर 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मंगलवार की शाम श्रेणी तीन प्रणाली के रूप में केप यार्क प्रायद्वीप पहुंचा।

मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि चक्रवात कारपेंटेरिया की खाड़ी ओर बढ़ रहा है और यह फिर से यहां आने से पहले सप्ताहांत में श्रेणी चार प्रणाली के रूप में और मजबूत हो जाएगा। क्वींसलैंड ऊर्जा प्रदाता एर्गोन एनर्जी की प्रवक्ता एम्मा ओलिवेरी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कई जगह विद्युत आपूर्त्ति ठप्प  हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News