2019 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा दिल्ली

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ नें भारतीय शतरंज संघ के आवदन पर अपनी मुहर लगाते हुए इस वर्ष होने वाली विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप की मेजबानी भारत की राजधानी दिल्ली को दे दी है । प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 26 अक्टूबर के बीच नई दिल्ली स्थित लीला कान्वेंसन होटल में किया जाएगा । विश्व जूनियर शतरंज के इतिहास का यह 58वां संस्करण होगा इसकी शुरुआत 1951 मे इंग्लैंड से हुई थी । 

 

भारत में यह विश्व जूनियर का 6 वां पड़ाव है जबकि राजधानी दिल्ली में यह पहला मौका होगा । भारत में इससे पहले 2002 में गोवा , 2004 में कोच्चि ,2011 में चेन्नई , 2014 में पुणे और 2016 में भुवनेश्वर में आयोजन हो चुका है । 

 

विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के इतिहास में नजर डाले तो पुरुष वर्ग में भारत के लिए 1987 में बगुईओ में विश्वनाथन आनंद नें ,2004 में कोच्चि में  पेंटाला हरीकृष्णा नें , 2008 में टर्की में अभिजीत गुप्ता नें यह विश्व खिताब हासिल किया जबकि महिला वर्ग में 2001 में ग्रीस में कोनेरु हम्पी , 2008 में टर्की में हरिका द्रोणावल्ली नें और 2009 में अर्जेन्टीना में सौम्या स्वामीनाथन नें यह खिताब अपने नाम किया है । 

 

भारत के लिए इस वर्ष यह बड़ा मौका होगा क्यूंकी फिलहाल भारत के पास दुनिया के कुछ बेहतरीन दिग्गज खिलाड़ी प्रग्गानंधा , निहाल सरीन , अरविंद चितांबरम , मुरली कार्तिकेयन , डी गुकेश , आर्यन चोपड़ा और अभिमन्यु पौराणिक है ऐसे में एक बार फिर विश्व खिताब भारत के हिस्से आ सकता है । बालिका वर्ग में भी वैशाली आर और दिव्या देशमुख जैसी खिलाड़ी खिताब की दावेदारी रख सकती है । 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News