ऑस्ट्रेलियाई पादरी पर किशोर के साथ यौन शोषण के आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 04:47 PM (IST)

 

सिडनीः ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने एक कैथोलिक पादरी के खिलाफ 15 वर्षीय किशोर के साथ यौन दुर्व्यवहार के दो दशक पुराने मामले में आरोप लगाए हैं। हालांकि, पादरी की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस ने कहा कि 61 वर्षीय पादरी को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। उसपर 1993 में सिडनी के उपनगरीय क्षेत्र फेयरफील्ड में एक हाई स्कूल में किशोर के साथ यौन दुव्र्यवहार का आरोप है।

पुलिसने एक बयान में कहा कि पादरी के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के तीन आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है और 15 मई को अदालत में पेश किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि पादरी को फिलहाल चर्च से निलंबित कर दिया गया है।

पिछले सप्ताह भी एक पादरी कार्डिनल जॉर्ज पल को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के एक चर्च में 13 वर्ष के दो बच्चों के यौन शोषण का दोषी पाया गया था। इसके लिए उन्हें छह वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी। इन बच्चों के शोषण की घटना दिसंबर 1996 और फरवरी 1997 में हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News