शत्रुघ्न सिन्हा की कांग्रेस में ज्वाइनिंग टली, होली के बाद भाजपा को कहेंगे अलविदा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 04:38 PM (IST)

पटनाः भाजपा से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा के बुधवार को कांग्रेस में शामिल होने की खबरें थीं लेकिन फिलहाल उनकी ज्वाइनिंग टल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सिन्हा होली के बाद भाजपा को अलविदा कहेंगे। वे 22 मार्च को पटना में महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर होने वाले ऐलान के बाद कांग्रेस में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से कांग्रेस की सीट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

दरअसल भाजपा शत्रुघ्न सिन्हा की जगह पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को टिकट देने पर विचार कर रही है। ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा छोड़ने का मन बना लिया है। वैसे भी पिछले काफी समय से सिन्हा भाजपा औप पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी बयानबाजी करते आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर इस बात का संकेत दिया था कि वे पार्टी को छोड़ सकते हैं। अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा था जो वादे किए गए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि जल्द ही वादे पूरे हों। शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा था कि मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, (शायद) तेरी महफिल में हम न होंगें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News