पहाड़ी इलाकों में होली पर पड़ी खराब मौसम की मार, बारिश और बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 02:52 PM (IST)

उत्तरकाशीः सारे देश में जहां एक तरफ होली की तैयारियां चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में खराब मौसम ने लोगों के उत्साह पर पानी फेर दिया है।

जानकारी के अनुसार, राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही यमुनोत्री धाम में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों में होली की तैयारियों को लेकर उत्साह कम दिखाई दे रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार सर्दियों का मौसम अभी गया ही नहीं है, जिस कारण लोग कम होली खेल रहे हैं।

बता दें कि मौसम विभाग ने 21 और 22 मार्च को राज्य के अधिकत्तर इलाकों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में आंधी चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static