लोकसभा चुनावों से पहले स्टिंग में फंसे RLSP नेता, काम करने के बदले पैसे मांगने का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 02:44 PM (IST)

सीतामढ़ीः जहां एक तरफ लोकसभा चुनावों में कुछ ही समय शेष रह गया है वहीं दूसरी तरफ रालोसपा के सांसद राम कुमार शर्मा स्टिंग ऑपरेशन में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। स्टिंग में सांसद के द्वारा पैसे लेकर काम करने की बात कही जा रही है। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

स्टिंग में सांसद 10 करोड़ में किसी का काम करवाने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो में वह पहली किश्त ढाई करोड़ लेने की भी बात कर रहे हैं। साथ ही राम कुमार शर्मा ने खुद खुले तौर पर स्वीकार किया है कि आंध्र प्रदेश के चुनाव में 50 करोड़ तक खर्च होते हैं। बिहार-उत्तरप्रदेश में 50 करोड़ का मामला नहीं है लेकिन यहां के चुनावों के लिए भी 10 करोड़ चाहिए।

इसके अतिरिक्त स्टिंग में दिखाया गया है कि सांसद के एक बहुत खास अफसर थे जिन्होंने काम हो जाने का आश्‍वासन दिया। गौरतलब है कि इससे पहले रालोसपा सांसद राम कुमार शर्मा ने आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया था जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static