मायावती ने चुनाव लडऩे से किया इनकार, कहा-मुझसे ज्यादा गठबंधन की जीत अहम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 02:11 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नगीना और अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लडऩे की लग रही अटकलों को बसपा सुप्रीमो मायावती ने खारिज कर दिया है। उन्होंने किसी भी सीट से चुनाव लडऩे से साफ इनकार कर दिया है। साथ ही मायावती ने कहा कि मैं चाहूं तो कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हूं। इसके लिए हमें कोई मना नहीं करेगा। लेकिन मेरे चुनाव जीतने से कहीं ज्यादा गठबंधन की जीत अहम है। 

मायावती ने कहा कि हमने चुनाव नहीं लडऩे का फैसला मौजूदा हालात को देखकर लिया है। हां, अगर जरूरत पड़ी तो कभी भी चुनकर संसद जा सकती हूं। हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है। कभी कभी मुश्किल फैसले लेने पड़ते हैं। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद एक साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। सीटों पर बनी सहमति के तहत राज्‍य में सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बसपा 38 सीटों पर चुनाव लडऩे जा रही है। तीन सीट राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) को दी गई हैं। आरएलडी मथुरा, मुजफ्फरनगर और बागपत से चुनाव लड़ेगी। रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्र को कांग्रेस के लिए छोड़ा गया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static