पाक की एसैंबली में भारत विरोधी टिप्पणी से मचा बवाल, सदस्यों ने किया वॉकआउट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 01:56 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की एसैंबली में एक विधायक द्वारा भारत व हिंदू विरोधी टिप्पणी किए जाने पर बवाल खड़ा हो गया। इस टिप्पणी के विरोध में अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले सदस्यों ने एसैंबली से वॉकआउट कर दिया।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय एसैंबली के सदस्य शेर आजम वजीर ने पाकिस्तान में हिंदुओं और भारत के खिलाफ टिप्पणियां कीं, जिन पर विधानसभा के एक अन्य सदस्य रवि कुमार ने आपत्ति जताई।कुमार ने कहा कि भारत पाकिस्तान का शत्रु है, लेकिन वह पाकिस्तान के हिंदू समुदाय को लेकर शत्रुतापूर्ण रुख नहीं रखता। वजीर ने बाद में अपने बयान पर माफी मांगी और स्पष्ट किया कि उनका अर्थ था कि भारत पाकिस्तान में हिंदू समुदाय का नहीं बल्कि पाकिस्तान का शत्रु है।


PunjabKesari

सदन के अध्यक्ष मुश्ताक गनी ने वजीर के बयान को सदन की कार्यवाही से हटा दिया। खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय एसैंबली में अल्पसंख्यक समुदाय के 3 सदस्य हैं। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। 14 फरवरी को हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News