होली पर रेलवे की बड़ी सौगात, भोपाल से चलेंगी 10 स्पेशल ट्रेन

3/20/2019 11:41:49 AM

भोपाल: पूरे भारत वर्ष के साथ साथ मध्यप्रदेश में होली के रंग खूब बिखरते है। होली पर घर से बाहर काम करने वाला हर शख्स अपने घर जाने की इच्छुक होता है। घर वापसी के लिए कुछ लोग बस का तो कुछ लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं। क्योंकि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले ट्रैन से ही सफर करते हैं इसलिए रेलवे ने ऐसे लोगों को होली पर बड़ी सौगात दी है।

PunjabKesari
 

होली पर हबीबगंज स्टेशन से रीवा के बीच 10 होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएंगी। ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, मुरवाड़ा, कटनी, मैहर और रीवा स्टेशन पर भी रुकेगी। जिससे रेल यात्रियों को घर आने के लिए परेशानी नहीं होगी तथा वे आराम से घर आ सकते हैं।


PunjabKesari

होली स्पेशल ट्रेन का रुट और शेड्यूल

पहले चरण में मंगलवार को ट्रेन नंबर-02185 हबीबगंज से रात 11 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे रीवा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर-02186 रीवा से 20 मार्च को सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और रात 8 बजकर  25 मिनट पर हबीबगंज पहुंचेगी। इसी क्रम में दूसरे चरण में ट्रेन नंबर 02189 हबीबगंज से 23 को सुबह साढ़े दस बजे चलेगी, रात 12 बजकर 50 मिनट पर रीवा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02190 रीवा से 23 मार्च को रात 11बजकर 40 मिनट पर चलेगी और सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर हबीबगंज पहुंचेगी। होली स्पेशल ट्रेन विदिशा, बीना, सागर, मुरवाड़ा, कटनी, मैहर और रीवा स्टेशन पर भी रुकेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News