शरद यादव का बयान- 22 मार्च को होगा महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 01:30 PM (IST)

पटनाः बिहार महागठबंधन में लोकसभा चुनावों को लेकर सीट शेयरिंग में काफी देर हो रही है। अब सीट बंटवारे की घोषणा 22 मार्च को होगी। सीट बंटवारे की घोषणा की तारीख आगे बढ़ने पर भाजपा और जदयू ने महागठबंधन पर करारा तंज कसा है।

लोकतांत्रिक जनता दल(लोजद) के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन 22 मार्च को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी। दरअसल पहले कहा जा रहा था कि बुधवार को महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जाएगी।

वहीं इस पर भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन के घटक दल में लड़ाई-झगड़ा चल रहा है। उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा जैसे नेता बस राजद की पालकी उठाते रहे। निखिल आनंद ने कहा कि महागठबंधन ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगा।

जदयू ने भी अब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय न होने पर करारा तंज कसा है। पार्टी के नेता दिलीप चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन के घटक दलों के बीच तालमेल की कमी है। उन्होंने कहा कि यह केवल कहने के लिए महागठबंधन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static