नाभा कौंसिल के ई.ओ. ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 12:32 PM (IST)

नाभा(जैन/गोयल): नगर कौंसिल नाभा के ई.ओ. (कार्यसाधक अफसर) राकेश कुमार ने अचानक लोकल बॉडीज विभाग की गजटिड अफसर की नौकरी से इस्तीफा देकर पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की हवा निकाल दी है। 

उन्होंने प्रमुख सचिव स्थानीय निकाय विभाग पंजाब सरकार को भेजे पत्र (नौकरी से स्वैच्छिक रिटायरमैंट लेने संबंधी) में लिखा है कि उसके ऊपर कामकाज का बहुत बोझ है क्योंकि उसके पास 3 नगर कौंसिलों नाभा, भवानीगढ़ और अमरगढ़ का चार्ज है। नाभा जिला पटियाला और दूसरी 2 कौंसिलें संगरूर जिले में हैं। 3 कौंसिलों के कारण उसके ऊपर हर समय दबाव बना रहता है। उसके विरुद्ध बैठकों में अनुपस्थित रहने और दफ्तरी कामकाज सही ढंग के साथ समय पर न करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि हैड आफिस की तरफ से रिश्वत की मांग की जाती है और नाभा कौंसिल में भी गलत काम करने के लिए धमकियां आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वह किसी अफसर या राजनीतिज्ञ के साथ विवाद नहीं रखना चाहते, जिसके लिए नौकरी से सेवामुक्ति की मांग कर रहे हैं। उनकी तरफ से पत्र की कापी डिप्टी कमिश्नर को भेजी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News