PM के ब्लॉग पर तारिक अनवर का विवादित बयान, बोले- मोदी का खुद कोई वंश नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ब्लॉग लिखकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में लोगों ने वंशवाद पर ईमानदारी, विनाश की जगह विकास को चुना. वर्ष 2014 का जनादेश ऐतिहासिक था। उन्होंने लिका कि भारत के इतिहास में पहली बार किसी गैर वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। वहीं पीएम मोदी के वंशवाद पर की गई टिप्पणी पर एनसीपी के महासचिव और बिहार के कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने विवादित बयान दिया। तारिक अनवर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी जी ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनका खुद का कोई वंश नहीं है। तारिक ने कहा कि न तो मोदी का खुद का कोई वंश है और न ही वे किसी राजनीतिक खानदान से आते हैं। कोई भी राजनीतिक खानदान से जुड़ा व्यक्ति ऐसा नहीं कहेगा, मुझे एक भी पेशा बताइए जहां वंशवाद को बढ़ावा नहीं मिलता है।

PunjabKesari
मोदी ने ये लिखा ब्लॉग में
मोदी ने लिखा कि जब कोई सरकार ‘Family First’ की बजाए ‘India First’ की भावना के साथ चलती है तो यह उसके काम में भी दिखाई देता है। इमरजेंसी लागू कर कांग्रेस ने साबित किया कि वह एक वंश की रक्षा करने के लिए किस हद तक जा सकती है। उन्होंने लिखा कि यह हमारी सरकार की नीतियों और कामकाज का ही असर है कि बीते पांच वर्षों में, भारत दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News